IPO Alert : सोलर पीवी मॉडयूलस बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (WAAREE ENERGY LIMITED) का IPO आज 21 अक्टूबर को खुल गया। जिसमें 4321.44 करोड़ रुपए के इस इश्यू को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। निवेशक इस IPO में 23 अक्टूबर तक अपना पैसा लगा सकेंगे। हालांकि शेयर बाजार में इस समय गिरावट चल रही है लेकिन निवेशकों का इस IPO के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
Recent Comments