जोशीमठ आपदा का नाम सुनते ही दूर-दूर तक के लोगों के अंदर डर बैठ जाता है। तो सोचने योग्य बात ये है कि आखिर जोशीमठ में बसें लोगों पर अभी क्या बीत रही होगी। वहां के सैकड़ों लोगों अपना आशियाना खाली करना पड़ा
गौतम अडानी इस नाम से देश का शायद ही कोई अंजान होगा। वो अडानी जो कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे अमीरों के लिस्ट में पहले, दुसरे और तीसरे नंबर की सुची के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे, वो गौतम अडानी अब टॉप 20 अमारों की लिस्ट से भी बाहर हो गए है।
उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा से प्रभावित लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपदा प्रभावित लोगों के द्वारा सहकारी बैंकों से लिए गए ऋण की एक साल तक कोई वसूली नहीं होगी। ये आदेश आने के बाद शासन ने ऋण वसूली को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है
उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ समेत चार जिलों में अगले 24 घंटे में हल्के हिमस्खलन होने की सम्भावना जताई जा रही हैं। डीजीआरई चंडीगढ़ ने यह चेतावनी जारी कर दी है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हल्की श्रेणी के हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है...
यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर मानी जाने वाली कालका-शिमला रेलवे खंड पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाने के लिए कालका, शिमला और बड़ोग स्टेशनों को हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा।
उत्तराखंड के लोग अकसर आपदा से प्रभावित होते आ रहे है। प्रकृति के खूबसूरत वरदान के साथ साथ उत्तराखंड को प्रकृति का अभिशाप भी लगा हुआ है। जिसके चलते लाखों लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
mini split air conditioner Some places don’t list HVAC details clearly. Thanks!" href="/c-mo-hago-una-pregunta-en-expedia-by-martin-wilhelm-coverfly-qmcb9n1hgfzjpji#comments">Great guide, Martin! Quick question—if I’m booking a hotel on Expedia, how can I confirm if the room has a mini split air conditioner Some places don’t list HVAC details clearly. Thanks!
Recent Comments